ख़ुशी :A poem about the way of live

जिंदगी जैसी भी हो एक हँसी के साथ जियो । गम हज़ारो हो पर खुशी के साथ जियो।

माना जिंदगी दुःखो का सागर है पर तेरे पास भी तो हंसी और ख़ुशी की कश्ती है।

जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी खुश रहना हर छोटी खुशी में,

खुश होना जब अपनों का प्यार मिले

खुश होना जब भरी बरसात मिले

खुश होना जब कोई यार मिले 

ये छोटी खुशियां ही जिंदगी को हसीं बना देती है। सारे ग़मों को भुलाकर जिंदगी जीना सिखा देती है।

यूँ रो रोकर भी जीना क्या जीना है यारो कुछ पल मिले है इसे तो खुलकर जियो। 

माना जिंदगी का एक फलसफा है कभी ख़ुशी तो कभी विपदा है। पर तू डर मत प्यारे क्यों की हर रात के बाद ही तो सवेरा है।

खुशी से जियेगा तो सब कुछ मिल जायेगा  ज्यादा कुछ नही बस तू जिंदगी जीना सीख जायेगा ।

Author: my640

I want to share my thoughts about life with everyone

Leave a comment